CDS जनरल बिपिन रावत का हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त, हादसे के बाद अब तक 5 पांच शव बरामद
नई दिल्ली (हथुआ न्यूज़): बुधवार के दोपहर में सेना का Mi-17 हेलीकॉप्टर तमिलनाडु के कन्नूर में नीलगिरी की पहाड़ियों में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस हेलीकॉप्टर में CDS जनरल बिपिन रावत एवं उनकी पत्नी के साथ कुल 14 लोग सवार थे। दुर्घनाग्रस्त हेलीकॉप्टर से अभी तक पांच शव बरामद किया गया है। सूत्रों के हवाले से बताया जा रहा है कि जनरल बिपिन रावत को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उनका अभी इलाज चल रहा है। रक्षा मंत्री ने कहा है कि उत्तम से अतिउत्तम स्वास्थ्य सुविधाएं जनरल को उपलब्ध करवाई जाएगी। रक्षामंत्री ने हेलीकॉप्टर दुर्घटना की जानकारी प्रधानमंत्री को दे दी गयी है।