हथुआ प्रखण्ड में चुनावी तापमान हाई, जिसने नही किया पांच साल तक बात, जनता दिखा रही है अब उनकी औकात
हथुआ (हथुआ न्यूज़): दुर्गापूजा के बाद हथुआ प्रखण्ड में चुनावी तापमान हाई हो गया है। सभी प्रत्यासी मतदाताओं को रिझाने में लग गये है। जो प्रत्यासी पुराने है जनता उनके कामो का हिसाब मांग रही है और जो नये है उन्हें उन्हें अपने कसौटी पर तौल रही है। इस बार जनता काफी जागरूक दिख रही है क्योंकि अभी तक जहा भी पंचायती चुनाव सम्पन हुये है वहा अधिकतर नये लोगो को मौका मिला है। पुराने वही प्रत्यासी जीत पाये जिसने पांच सालों तक जनता के सुख -दुखो में अपनी भागीदारी निभाई थी। प्रखण्ड के कांधगोपी पंचायत में पंचायती चुनाव में काफी उबाल आया है। सभी प्रत्यासी अपने-अपने हिसाब से चुनावी अखाड़े में जोर-आजमाइश कर रहे है। कही खाने खिलाने के दौर चल रहा है तो कही पीने-पिलाने का। कांधगोपी पंचायत के विभिन्न वार्डो से प्राप्त सूचना एवं मिल रहे आकड़ो के हिसाब इस बार जनता मुखिया पद के लिए नये चेहरे के लिये उत्सुक दिख रही है। वही बीडीसी पद के लिए पूर्व में किये गए कार्यो को लेकर पुराने चेहरों पर ही अपना विश्वास जता रही है। एक रैली के दौरान मुखिया पद के लिए प्रत्यासी श्रीकांति देवी पति नागेंद्र मांझी ने बताया कि इस बार जनता उनके साथ है उन पर अपना विश्वास जता रही है। नागेंद्र मांझी के चुनावी संपर्क अभियान में हजारों की भीड़ उनके साथ चल रही है जो एक एक मतदाताओं के पास जाकर नागेंद्र मांझी के समर्थन में वोट मांग रही है। वही प्रमेन्द्र कुमार, विकास कुमार श्रीवास्तव एवं सुगंध कुमार ने बताया कि इस बार लोग ‘दबंग नही दयावान’ के पक्ष में निर्णय कर चुके है। और सरकार ने आरक्षण देकर जिनको मुखिया बनने का अधिकार दिया है वही मुखिया बनेगा। सरकार द्वारा प्रदत्त अधिकारों को अपने धन-बल से छीन कर खुद सत्ता पर काबिज होने वालों को जनता इस बार जरूर सबक सिखाएगी।
वही क्षेत्र संख्या 12 से बीडीसी के लिए हथुआ के निवर्तमान प्रखण्ड प्रमुख समर्थित उम्मीदवार पर लोग भरोसा जता रहे है। प्रमुख प्रतिनिधि सत्येंद्र शर्मा ने बताया की पांच सालों तक जनता के बीच रह कर किये गए कायो के लिए वोट मांग रहे है और पूरे क्षेत्र में हुए विकास कार्यो से जनता संतुष्ट दिख रही है और एक बार फिर विजयी बना कर सेवा करने के लिये मौका देने का मन बना चुकी है। उन्होंने बताया कि इस बार जनता मौका देती है तो मैने अपने घोषणा पत्र में जो वादा किया है वो एक एक कार्य किया जायेगा। जिला परिषद क्षेत्र संख्या 17 से जिला परिषद उमीदवार पूजा कुमारी पति उपेंद्र शर्मा के तूफानी जनसंपर्क अभियान से बाकी प्रत्याशियों में खलबली मची हुई है। व्यवहार कुशल उपेंद्र शर्मा मतदाताओं के दिलो में अपनी जगह बनाते दिख रहे है।