
विश्व रोगी सुरक्षा दिवस के अवसर पर पोस्टर पेंटिंग प्रतियोगिता में सीएचसी उचकागांव एवं एसडीएच हथुआ ने बाजी मारी
गोपालगंज (हथुआ न्यूज़): गोपालगंज समाहरणालय के मीटिंग हॉल में हेल्थ के समीक्षात्मक बैठक के दौरान विश्व रोगी सुरक्षा दिवस के अवसर पर बनाये गए पोस्टर पेंटिंग का प्रदर्शन सभी 14 प्रखंडों के अस्पताल प्रबंधक/प्रखण्ड स्वास्थ्य प्रबंधक द्वारा किया गया जिसमे पोस्टर पेंटिंग का प्रथम स्थान सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र उचकागांव ने प्राप्त किया एवं द्वितीय स्थान पर अनुमंडलीय अस्पताल हथुआ ने कब्जा जमाया। अनुमंडलीय अस्पताल हथुआ के पेंटिंग को काफी सराहना मिली। एसडीएच हथुआ के अस्पताल प्रबंधक अमरेंद्र कुमार ने सीएस डॉ0 योगेंद्र महतो के हाथों पोस्टर पेंटिंग प्रतियोगिता का पुरस्कार प्राप्त किया। अनुमंडलीय अस्पताल हथुआ के डीएस डॉ0 शाहिद नज़मी पुरस्कार मिलने पर अपने अस्पताल टीम को बधाई दी। डॉ0 नज़मी ने बताया कि कम समय मे टीम वर्क के कारण हथुआ पूरे जिले में अपना स्थान बना पाने में सफल रहा। उन्होंने बताया की
पोस्टर पेंटिंग में प्रसव कक्ष में कार्य करने वाली जीएनएम निक्की कुमारी, संतोषी,अमृता और ज्योति कुमारी ने महत्वपूर्ण कार्य किया एवं इसके मार्गदर्शन में केयर इंडिया टीम का विशेष योगदान रहा जिसमे केयर के ब्लॉक मैनेजर कुमार सोनू, एनएमएस राजनंदनी के देख-रेख में पोस्टर पेंटिंग का कार्य किया गया था।
रोगी सुरक्षा की वैश्विक समझ को बढ़ाने के उद्देश्य से हर साल 17 सितंबर को विश्व रोगी सुरक्षा दिवस मनाया जाता है। इन दिन को मनाने का मुख्य उद्देश्य स्वास्थ्य देखभाल सुरक्षा में जन जागरूकता बढ़ाना और स्वास्थ्य देखभाल में परिहार्य नुकसान को कम करने के लिए वैश्विक कार्रवाई को बढ़ावा देना है। कोविड महामारी के मद्देनजर यह दिन और अधिक महत्वपूर्ण हो जाता है क्योंकि हेल्थ वर्कर्स मरीजों की जान बचाने के लिए अथक प्रयास करते हैं। विश्व रोगी सुरक्षा दिवस के लिए इस साल की थीम “सुरक्षित मातृ और नवजात देखभाल” (सेफ मेटरनल एंड न्यूबोर्न केयर)था। विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने सभी हितधारकों से “सुरक्षित और सम्मानजनक प्रसव के लिए अधिक कार्य करने” का आग्रह किया है।