हथुआ समेकित बाल विकास परियोजना कार्यालय में पोषण परामर्श केंद्र का हुआ शुभारंभ
हथुुुआ (हथुआ न्यूज़): पूरे प्रदेश में आईसीडीएस विभाग सितम्बर माह को राष्ट्रीय पोषण माह के रूप में मना रहा है जिसमे प्रत्येक दिन पोषण को लेकर कोई न कोई गतिविधियां हो रही है और उसे जनआंदोलन के डैश बोर्ड पर अपलोड भी किया जा रहा है।राष्ट्रीय पोषण माह के अंतर्गत हथुआ आईसीडीएस कार्यालय में प्रखंड स्तरीय पोषण परामर्श केंद्र खोला गया है। इस परामर्श केंद्र का शुभारंभ सीडीपीओ रंजना कुमारी द्वारा किया। सीडीपीओ ने कहा कि कुपोषण के मामले में समाज में बडी कमी आई है, जो सुखद है। बावजूद, अभी भी बहुतेरे बच्चे कुपोषण के शिकार हो सकते हैं। सरकार आने वाली पीढि़यों को स्वस्थ शरीर एवं मानसिकता के साथ देखना चाहती है जो समाज के लिए अच्छी बात है। इसकी जबावदेही सेविका और सहायिका के साथ-साथ स्वास्थ्य विभाग की भी है। आपका दायित्व है कि आप एक एक घर में बच्चों के स्वास्थ्य को देखकर चिन्हित करें कि कहीं कोई बच्चा कुपोषण का शिकार तो नहीं है। अगर कुपोषित बच्चें मिलते हैं तो उसका समुचित प्रबंधन हो ताकि कुपोषण से उसका बचाव किया जा सके। यही बातें गर्भवती महिलाओं के लिए भी है। उन्होनें सेविका और सहायिका से इस आशय का शपथ भी दिलवाया कि वे अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन पूरी निष्ठा के साथ समाज के उत्थान के लिए करेंगी। इस स्थल पर कुपोषण से मुक्ति के लिए खोला गया परामर्श केंद्र कार्यालय अवधि में खुला रखने का निर्देश देते हुए सीडीपीओ ने कहा कि अगर कोई परामर्श लेने आएं तो उन्हें उचित मार्गदर्शन करें, ताकि सरकार की यह योजना धरातलीय स्वरूप ले सके और कुपोषण से बच्चे मुक्त हो सकें। इस अवसर पर महिला परवेक्षिका रीना कुमारी गुप्ता, रश्मि कुमारी,किरण कुमारी, सीमा कुमारी, संगीता कुमारी, स्नेहलता कुमारी, प्रखंड समन्वयक रिंकी कुमारी, परियोजना सहायक रत्नेश कुमार, प्रधान सहायक मनोज कुमार सिंह, कार्यपालक सहायक सतेन्द्र कुमार के द्वारा रंगोली के माध्यम से पोषण के पांच सुत्र को दर्शाया गया।