विजयीपुर में नामांकन के अंतिम दिन मुखिया 32, सरपंच 11 तथा वार्ड सदस्य पद हेतु 103 सहित कुल 263 पदों पर हुआ नामांकन
विजयीपुर (हथुआ न्यूज़): विजयीपुर प्रखंड के द्वितीय चरण में होने वाले 29 सितंबर को मतदान हेतु सोमवार को नामांकन के अंतिम दिन 262 प्रत्याशियों ने अपना अपना नामांकन का पर्चा भरा. रोड से लेकर प्रखंड कार्यालय के गेट तक प्रत्याशियों के जुलूस और समर्थकों का हुजूम सवेरे से अपराहन तक परवान पर रहा. निर्धारित समय के बाद भी काउंटर पर वार्ड सदस्यों के नामांकन हेतु प्रत्याशी अपनी अपनी बारी का इंतजार कर रहे है. नामांकन के अंतिम दिन देर शाम तक मुखिया पद हेतु 32 प्रत्याशीयो ने अपने पर्चे भरे जिसमें नवतन से अमरेन्द्र सिंह,भरत यादव,अनुप कुमार यादव, बेलवा पंचायत से छकौड़ी यादव,नीतू देवी,तेजनरायण यादव, पगरा से रामाश्रय बैठा, प्रेमचंद बैठा, खीरीड़ीह से अरुण यादव, दीलीप यादव, जगदीशपुर से किसमती देवी, भरपुरवा पंचायत से अर्चना सिंह,अनिता देवी,शुभनरायण यादव, जितेंद्र यादव, अखिलेश यादव, अभिषेक कुशवाहा तथा अमरेश भगत चौमुखा से रामचीज मांझी,आरती देवी,हीना खां, मुसेहरी से प्रभावती देवी, आशा देवी,उषा देवी, कुटिया पंचायत से नितू कुमारी, अहियापुर से हीरा साह तथा मझवलिया पंचायत से श्वेता कुमारी ओझा,सोनी कुमारी,रम्भा देवी,स्मिता राय,हीरान्ती देवी तथा बेबी साह ने अपना-अपना नामांकन पत्र दाखिल किया. वहीं सरपंच पद हेतु 11 लोगों ने नामांकन दाखिल किया.
बीडीसी पद हेतु सभी निर्वाचन क्षेत्र संख्या 19 से कुल 20 प्रत्याशीयो ने पर्चे भरे तो वार्ड सदस्य हेतु सबसे ज्यादा 103 और पंच हेतु कुल 96 लोगों ने अपने-अपने पर्चे भरे. इस तरह विजयीपुर में अन्य दिनो की अपेक्षा अंतिम दिन भिन्न भिन्न पदो हेतु कुल 262अभ्यर्थियो ने नामांकन पत्र दाखिल किया.