विजयीपुर में तीसरे दिन 189 प्रत्याशियों ने किया अपना नामांकन, रिकॉर्ड 107 वार्ड सदस्य पद पर हुआ नामांकन
विजयीपुर (हथुआ न्यूज़): विजयीपुर में तीसरे दिन भी रिकॉर्ड वार्ड सदस्य पद हेतु 107 प्रत्याशियों ने पर्चे भरे तो मुखिया पद पर 12 प्रत्याशियों ने अपना अपना नामांकन किया. वहीं सरपंच पद पर 13 और बीडीसी पद हेतु 24प्रत्याशियों ने अपना अपना नामांकन पत्र दाखिल किया. पंच पर 33 प्रत्याशियों ने अपना नामांकन दाखिल किया. मुखिया पद के लिए प्रखंड के कुटिया पंचायत से मिथलेश तिवारी, मझवलिया से इन्द्रावती देवी, सुनिता देवी, सरुपाई पंचायत से शीला देवी,निर्मला देवी, शिवकुमारी देवी, घाट बंन्धौरा पंचायत से इशरावती देवी,नवतन पंचायत से विरेन्द्र कुशवाहा, सुरेन्द्र ठाकुर,बेलवा पंचायत से संदीप यादव,नीतू देवी,राजन मिश्रा ने अपना अपना नामांकन पत्र दाखिल किया. बीडीसी प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्र संख्या 2से ममता देवी,क्षेत्र संख्या 3 से राकेश पाण्डेय, क्षेत्र संख्या 4 से पिंकू मांझी,रामबेलाश राम, क्षेत्र संख्या 5 से इन्दु देवी, क्षेत्र संख्या 6से रामचंद्र गुप्ता,सुगांती देवी, विश्वनाथ दुबे,क्षेत्र संख्या 7 प्रखंड प्रमुख निरुपमा सिंह एवं पूर्व गोपालगंज जीप अध्यक्ष चंदा सिंह तथा चिंता देवी,क्षेत्र संख्या 8 से रामाशंकर प्रसाद एवं अरविंद तिवारी,क्षेत्र संख्या 9 से विजयी राम,क्षेत्र संख्या 10से सत्येंद्र गुप्ता,क्षेत्र संख्या 11से अभिनंदन प्रजापति, क्षेत्र संख्या 15से नितू देवी,क्षेत्र संख्या 16से अभिषेक तिवारी, धर्मेन्द्र साह तथा शोभा देवी, क्षेत्र संख्या 18 से सपना देवी तथा सुभावती देवी तथा क्षेत्र संख्या 17से सर्वजीत कुमार ने अपना अपना नामांकन पत्र दाखिल किया. पंच पद हेतु खीरीडीह वार्ड दो से यशोदा देवी तथा ललीता देवी, जगदीशपुर वार्ड नंबर 13 से रामललीत राय, घाट बंन्धौरा वार्ड तीन से कैलाश भगत सहित 33 पंच के सदस्यों ने अपना अपना नामांकन पत्र दाखिल किया. वार्ड सदस्य में जगदीशपुर पंचायत वार्ड आठ से उपेंद्र प्रसाद, एक से ललीता देवी,पगरा पंचायत वार्ड 6से अखिलेश पांडेय सहित 107 वार्ड सदस्यों ने अपना अपना नामांकन पत्र दाखिल किया. वहीं सरपंच पद हेतु नवतन पंचायत से रमेश दुबे, जावेद अख्तर, घाट बंन्धौरा पंचायत से अनिता देवी, बेलवा पंचायत से नागमणी पांडेय, मझवलिया पंचायत से प्रेमशीला देवी,सरुपाई पंचायत से बबीता देवी, लीलावती देवी,घुरली देवी,देवान्ती देवी, चौमुखा पंचायत से हरेश्वर मिश्र, कुटिया पंचायत से इंदु देवी, अहियापुर पंचायत से राजदेव शर्मा तथा मैनेजर साह ने अपना अपना नामांकन दाखिल किया.