जिला परिषद चुनाव मे नामांकन को लेकर हथुआ अनुमंडल में धीरे-धीरे बढ़ रही सरगर्मी, अब तक 10 का हुआ नामांकन
हथुआ (हथुआ न्यूज़): आगामी पंचायती चुनाव को लेकर जिला परिषद के प्रत्याशियों हेतु हथुआ अनुमंडलीय परिसर में बनाए गए नामांकन केंद्र पर धीरे-धीरे प्रत्याशियों की आने से सरगर्मी बढ़ने लगी है। बुधवार को एक भी नामांकन ना होने के बाद गुरुवार को जिला परिषद हेतु 8 नामांकन-पत्र दाखिल किए गए। इसके पहले मंगलवार को दो प्रत्याशियों ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया था। हथुआ एसडीओ राकेश कुमार सिंह ने बताया कि प्रत्याशियों का नामांकन कार्य शांतिपूर्ण ढंग से चल रहा हैं और प्रत्याशियों के नामांकन के समय का सारा कार्य सीसीटीवी कैमरे और वीडियोग्राफी से निगरानी के तले हो रहा है। इस बीच हथुआ अनुमंडल के जिला परिषद क्षेत्र संख्या 5 के लिए कुल मिलाकर अब तक 7 नामांकन पत्र दाखिल किए गए हैं, वहीं गुरुवार को इस अनारक्षित सीट पर कुल 5 नामांकन पत्र दाखिल किए गए जिसमें गिरीश कुमार राय, राजीव तिवारी, शमशाद आलम, मणिन्द्र शुक्ला और अशोक कुशवाहा ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। प्रत्याशियों के साथ आए समर्थकों के कारण पूरा परिसर गहमागहमी से भरा रहा। वही जिला परिषद क्षेत्र संख्या 4 में आज कुल 3 नामांकन पत्र दाखिल किए गए। अनुसूचित जाति महिला के लिए सुरक्षित इस सीट पर आज रंजू देवी, अशर्फी देवी और कुमारी पूजा भारती ने अपना नामांकन दाखिल किया।
संबंधित जिला परिषद के सदस्यों के लिए अंतिम नामांकन तिथि 13 सितंबर है, इसकी जानकारी देते हुए हथुआ अनुमंडलीय चुनाव पदाधिकारी शशि प्रकाश राय ने बताया कि नामांकन तिथि समाप्त होने के पश्चात 16 सितंबर को प्रत्याशियों के कागजातों का समीक्षा कार्य किया जाएगा ।इसके पश्चात 18 सितंबर को चुनाव चिन्ह आवंटित कर दिया जाएगा।