मीरगंज में सार्वजनिक डीलक्स शौचालय बनने से पहले ही फंसा पेच
मीरगंज (हथुआ न्यूज़): मीरगंज में सार्वजनिक शौचालय बनाने के लिए नगर परिषद के द्वारा पहल की गई जमीन पर विवादों के बादल मंडराने लगे हैं। उक्त सर्वजनिक शौचालय के लिए टेंडर भी निकाला जा चुका है पर स्थानीय जदयू नेता सह पुर्व नगर अध्यक्ष जितेंद्र प्रसाद ने इस जमीन पर अपना पुराना कब्जा होने का दावा करते हुए अपना बताया है। उन्होंने न्यायालय का हवाला देते हुए कहा है कि जब मामले में कोर्ट में सुनवाई चल रही है फिर नगर परिषद इस पर सामुदायिक शौचालय बनाने का फैसला कैसे कर सकता है। उन्होंने बताया कि इस मामले मे संबंधित न्यायालय के द्वारा नोटिस जारी कर नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी और उचकागांव प्रखंड के अंचलाधिकारी को न्यायालय में उपस्थित होने को कहा गया है। गौरतलब है कि उक्त सार्वजनिक शौचालय के लिए बनाने के लिए करीब 6: 50 लाख की लागत से मीरगंज कार्यपालक पदाधिकारी के द्वारा निविदा आमंत्रण सूचना 17 अगस्त को ही जारी किया जा चुका है। इसके बाद शुरू हुए इस विवाद का असर इस शौचालय के निर्माण पर पड़ने की बात कही जा रही है।
इस संबंध में संपर्क किए जाने पर नगर कार्यपालक पदाधिकारी मीरगंज किसी मीटिंग में व्यस्त थे। वही स्थानीय सीओ रवीश कुमार ने बताया कि मामले की शिकायत उनके पास भी आई थी। उनसे संबंधित पक्ष के द्वारा इस जमीन से संबंधित अपना जमाबंदी या रसीद की मांग की गई है ताकि उनके द्वारा की गई शिकायत की मामले की की जांच की जा सके। पर अभी तक संबंधित पक्ष के द्वारा इस तरह का कोई भी दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किया गया है।