धूमधाम से मना स्वतंत्रता दिवस का 75 वा वर्षगांठ,शान से लहराया तिरंगा
हथुआ/फुलवरिया (हथुआ न्यूज़): देश ने आज स्वतंत्रता दिवस की 75 वीं वर्षगांठ मनाया. इस साल स्वतंत्रता दिवस ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ के तौर पर मनाया गया. पूरा देश देशभक्ति के जज्बे से लबरेज है. देशभर में अलग-अलग जगहों पर मंत्रालयों, राज्य सरकारों, सैन्य बलों और आम जनता द्वारा कई कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया. गोपालगंज जिले में सभी सरकारी एवं निजी संस्थानों पर धूमधाम से स्वतंत्रता दिवस मनाया गया. हथुआ प्रखण्ड मुख्यालय में प्रखण्ड प्रमुख सोनामती देवी द्वारा झंडोतोलन किया गया. अनुमंडलीय अस्पताल हथुआ में डीएस ड़ॉ0 शाहिद नजमी ने तिरंगा फहराया. झंडोत्तोलन के समय डॉ0 रमेश राम, डॉ0 सतीश, डॉ0 तौकीर अंसारी, एचएम अमरेंद्र कुमार सिंह, बीएचएम शैलेन्द्र कुमार,बीसीएम उमाशंकर कुमार, केयर के ब्लॉक मैनेजर कुमार सोनू तथा सभी कर्मचारी एवं पारामेडिकल स्टाफ मौजूद थे. पीएचसी हथुआ में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ0 अविनाश सिंह ने झंडोत्तोलन किया, वही रेफरल अस्पताल फुलवरिया के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ0 राजीव रंजन कुमार ने झंडोत्तोलन किया.
स्वतंत्रता दिवस के मौके पर विभिन्न थानों में भी संबंधित पदाधिकारियों ने पूरे मान-सम्मान के साथ झंडोत्तोलन किया.