मीरगंज में औघड़ दानी शिव मंदिर में भोलेनाथ का इक्कीस हजार कदम्ब और अकवन के पत्तों से हुआ महाश्रृंगार
मीरगंज (हथुआ न्यूज़): सावन के तीसरी सोमवारी के शाम मीरगंज शहर के प्राचीन औघड़दानी शिवमंदिर में भगवान भोले शंकर का भव्य महाश्रृंगार किया गया। इस पावन मौके पर औघड़दानी बाबा का विशेष रूप से कदम्ब और अकवन के पत्तों से सजाया गया। भक्तों ने इक्कीस हजार कदबं और अकवन के पत्तों से बाबा का श्रृंगार किया| महाश्रृंगार से पहले बाबा को सर्वप्रथम गंगोत्री, गोदावरी, नारायणी,सरयू सहित नौ नदियों के जल से बाबा का जलाभिषेक किया गया। इसके बाद गन्ने की रस,गाय की घी, दही, दूध आदि से भी बाबा को स्नान कराया गया। उसके बाद बाबा को गेंदा,गुलाब,कमल,बेली,मदार व अपराजिता से सजाया गया। साथ ही बाबा को अकवन की सैंकड़ों मालाएं समर्पित की गईं। वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच जलाभिषेक भी किया गया। बाबा को कई प्रकार के मिष्ठान व फलों का भोग लगाया गया। महाश्रृंगार के बाद बाबा की महाआरती की गई। महाश्रृंगार मंदिर कमिटी के अध्यक्ष विनोद व्यास के नेतृत्व में किया गया। मौके पर विपुल मिश्रा, सुरेंद्र सोनी, विशाल प्रजापति, संजय पटवा, कुंदन जयसवाल, कान्हा जयसवाल, राकेश सोनी, रितेश जयसवाल,मुरलीधर सोनी आदि थे।
कोरोना काल को देखते हुए इस बार बाबा के श्रृंगार के साथ महा आरती का फेसबुक पर लाइव प्रसारण किया गया जिसमें करीब एक लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने भोलेनाथ का मोबाइल के माध्यम से लाइव दर्शन किए। इस मौके पर मानव मात्र के लिए सुख शांति व समृद्धि की कामना भी की गई। इस दौरान हर-हर महादेव के जयघोष से समूचा परिसर गुंजायमान हो उठा।