जलवायु अनुकूल कृषि प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन
विजयीपुर (हथुआ न्यूज़): विजयीपुर प्रखंड के भरपुरवा पंचायत के खुटहा गांव में शनिवार को जलवायु अनुकूल कृषि प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें नोडल कृषि समन्वयक संतोष तिवारी, कृषि सलाहकार युगुल किशोर एवं सहायक तकनीकी प्रबंधक अनमोल कुमार के द्वारा बारी बारी से जलवायु के अनुकूल खेती कैसे करे, इस विषय पर विशेष चर्चा कर किसानों को बताया गया. किसानों को पारंपरिक खेती से हटकर वैज्ञानिक विधि से उन्नत खेती करने की सलाह दी गई. फसल अवशेष को वैज्ञानिक विधि से तैयार कर डी कंपोजर का उपयोग करके उच्च गुणवत्ता का कंपोस्ट बनाने की सलाह दिया गया. फल, सब्जी, मसाला आदि की खेती से अधिक से अधिक धन उपार्जन करने की सलाह दी गई. आत्मा अध्यक्ष संजय कुमार सिंह के द्वारा किसानों भाइयों को बताया गया कि कृषि विभाग द्वारा किसानों के हित के लिए अनेक योजनाएं चलाई जा रही है. जिसका प्रशिक्षण भी समय-समय पर विभाग कराता रहता है. ऐसे में किसान भाई नई तकनीकी के सहारे अधिक से अधिक कम लागत में लाभ उठा सकते है.