
प्रेमिका से शादी के लिए प्रेमी ने अपनी पत्नी की गला दबा कर की हत्या
गोपालगंज/मांझा (हथुआ न्यूज़): प्रेम वासना में अभिभूत इंसान कितना अंधा हो सकता है इसका जीता जागता उदाहरण है मांझा थाने की अहिरवालिया गांव की घटना। बताया जाता है कि अहिरवालिया गांव का एक युवक प्रेम वासना में इतना अंधा हो गया की जिसके साथ सात फेरे लिए, जिसका हाथ पकड़ कर अपनी दहलीज तक लाया था उसी पत्नी का गला दबाने में उसका हाथ एक बार भी नही कांपा और गला दबाकर उसने अपनी पत्नी की हत्या कर दी। बताया जाता है की उसकी पत्नी दूसरी शादी का विरोध कर रही थी अतः रास्ते से हटाने के लिए पति ने पत्नी की हत्या कर दी। हत्या के बाद से आरोपी पति एवं उसके घर वाले फरार है। स्थानीय पुलिस इस सम्बंध में अनुसंधान कर रही है।