
मटिहानी माधो से पूर्व सरपंच की बोलेरो को रात्रि में चोरी कर ले गये चोर, पता लगाने में पुलिस रही विफल
हथुआ (हथुआ न्यूज़): पिछले रविवार की देर रात्रि मीरगंज थाना क्षेत्र के मटिहानी माधो गांव में चोरों ने घर के बाहर खड़ी बोलेरो गायब कर दी। चोरी गई बोलोरो मटिहानी नैन पंचायत के पूर्व सरपंच वीरेंद्र तिवारी की थी। मामले में चोरी की लिखित सूचना मीरगंज थाने में दी गई है| मामले में बताया जा रहा है कि गाड़ी को घर के बगल के गैराज में लगा देने के बाद रविवार की देर रात खाना खाकर पीड़ित परिवार के सदस्य सोने चले गए| जब सोमवार की सुबह परिवार वाले जगे तो देखा कि गैराज में बोलेराे नहीं है। पूर्व सरपंच वीरेंद्र तिवारी ने बताया कि परिवार के लोग खाना खाकर सोने चले गए।इस बीच देर रात चोरो ने बोलेरो की चोरी कर ली। घटना की सूचना गांव में आग की तरह फैल है और ग्रामीणों के लिए पुलिस के घर उमड़ पड़ी| ग्रामीणों का कहना था कि हाल के दिनों में मटिहानी माधव गांव में इस तरह का वाकया नहीं हुआ था। घटना ने ग्रामीणों की नींद हराम कर दी हैं। मामले में पूर्व सरपंच विरेंदर तिवारी के बयान पर मीरगंज थाने में मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी गई है।