
कोरोना को देखते हुए मीरगंज में सादगी से मनाई गयी ईद- उल- अजहा, घरों पर पढ़ी गई नमाज
मीरगंज/हथुआ (हथुआ न्यूज़): मीरगंज शहर के साथ-साथ पूरे इलाके में आज बुधवार को ईद-उल-अजहा का त्योहार सादगी से मनाया गया। कोरोना संक्रमण के चलते सोशल डिस्टेंसिंग के बीच लोगों ने घरों में ही ईद की नमाज अदा कर देश में अमन चैन और विश्व को कोरोना से मुक्त करने की दुआ मांगी। बकरीद के पर्व को लेकर मुस्लिम समुदाय में सुबह से ही उत्साह देखने को मिला। हालांकि, कोरोना का साया त्योहार पर नजर आया। लोगों ने घरों में नमाज अदा की, और तमाम तरह की तैयारियों में जुट गए। एक दूसरे घरों में जाकर लोगों ईद की बधाई दी। मस्जिदों में मौलाना सहित बहुत कम संख्या में लोगों ने कोविड नियमों के तहत नमाज अदा की।
कोरोना महामारी की वजह से मस्जिदों व ईदगाहों में बड़ी जमात के साथ नमाज अदा नहीं हो सकी। लोगों ने बकरीद की नमाज अदा कर एक दूसरे को बधाई दी। घरों में लोगों और बच्चों ने एक दूसरे को गले मिलकर पर्व की खुशियां बांटी। परंपरा के तहत अगले तीन दिनों तक ईद-उल-अजहा का त्योहार मनाया जाएगा। ईद के पर्व पर शांति व्यवस्था और संक्रमण से बचाव के मद्देनजर पुलिस प्रशासन अलर्ट रहा। मस्जिदों से भी मौलवी ने घरों में ही रहकर लोगों से नमाज अदा करने की मुनादी की। मीरगंज थाना अध्यक्ष छोटन कुमार ने बताया कि ईद का पर्व शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हुआ है ।