घर मे पंखा लगा रहे युवक की विद्युत स्पर्शाघात से हुई मौत।
मीरगंज(हथुआ न्यूज़): बुधवार के दिन जब ईद उल अजहा का पर्व मस्ती के साथ मनाया जा रहा था उसी समय बरई पट्टी गांव के पास अपने घर में पंखा लगा रहे युवक की करंट की चपेट में आने से दर्दनाक मौत हो गई। मृतक का नाम जुल्फिकार अली बताया जाता है जो ताजा मियां का पुत्र है।इस संबंध में ग्रामीणों ने बताया कि पंखे को सॉकेट में लगाते समय अचानक विद्युत प्रवाह हो जाने से जुल्फिकार अली वहीं पर बिजली से सटा रह गया और देखते देखते उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हालांकि परिजन जिंदा होने की आस में इलाज के लिए उसे डॉक्टरों के पास ले गए जहां डॉक्टरों ने उसे मरा घोषित कर वापस लौटा दिया। घटना के बाद बकरीद का जश्न मृतक के घर मे मातम के माहौल मे बदल गया, वही उसकी पत्नी और दो बच्चों का रो रो कर बुरा हाल है।