मीरगंज में बना नया विद्युत सब स्टेशन भी बिजली के लुकाछिपी से नही दिला पा रहा निजात, समस्यायें अब भी बरकरार
मीरगंज (हथुआ न्यूज़): मीरगंज नगर में शाम ढलते ही विद्युत आपूर्ति की लुकाछिपी ने नगर वासियों के मन मे क्षोभ उत्पन्न कर दिया है। बरसाती गर्मी और उमस के बीच मीरगंज में विद्युत आपूर्ति का हालत गड़बड़ा जाने से नगर वासियों में घोर नाराजगी देखी जा रही है। नगर वासियों का कहना है कि शाम ढलते ही बिजली के लुकाछिपी शुरू होने से ना तो उनके बच्चे पढ़ाई कर पा रहे हैं और ना ही कारोबारी अपना व्यवसाय ही समुचित ढंग से कर पा रहे हैं। नगर वासियों का कहना है कि जब नया विद्युत सब स्टेशन बदरजिमी में बनकर तैयार हो गया तो विभाग ने दावा किया था कि मीरगंज में अब बिजली की निर्बाध आपूर्ति होती रहेगी पर विभाग का यह दावा दावा ही रह गया और विद्युत की समस्या लगभग ज्यों की त्यों बनी रह गई। शहर की समाजसेवी सरोज कुमार रिंकू ने बताया कि शहर में रोजाना शाम को विद्युत कट होना रोजमर्रा की बात हो गई है जिसके कारण नगर वासियों में नाराजगी होना स्वाभाविक है। हैरत की बात है कि मीरगंज के आसपास के क्षेत्रों में शहर से बेहतर विद्युत आपूर्ति देखी जा रही है जो हथुआ फीडर से है जुड़ा हुआ है। स्थानीय लोगों का कहना है की सिर्फ विगत सप्ताह से अब तक यदि शहर में विद्युत आपूर्ति का रिकॉर्ड जांच किया जाए तो शाम में विद्युत आपूर्ति का सच शायद एक रिकॉर्ड ही बन जाएगा।
ग्रामीण क्षेत्रों के वनिस्पत बिजली के लिए ज्यादा पैसे चुकाते हैं शहरवासी पर मिल रही सेवा संतोषजनक नहीं है।
मीरगंज शहर में पहले विद्युत आपूर्ति शहर के पुराने विद्युत सब स्टेशन से होती थी और वहां से अधिक लोड होने के कारण बार-बार बिजली का ट्रिप होना आम बात था। कारण बताया जाता था कि पावर ट्रांसफार्मर कम पावर के होने के कारण यह समस्या पैदा हो रही है। ऐसे में शहर वासियों को बेहतर सुविधा देने के लिए शहर से पूरब बदरजिमी में एक नया सब स्टेशन का निर्माण किया गया ताकि इस समस्या को जड़ से मिटाया जा सके। इसमें स्थानीय पूर्व मंत्री रामसेवक सिंह का भी भरपूर सहयोग रहा। इसके बाद शहर में विद्युत आपूर्ति न ए विद्युत सब स्टेशन से होने लगा पर यहां से भी विद्युत आपूर्ति शुरू होने के बाद शाम में बिजली का ट्रिप होना आम बात हो गया है जिसके कारण विभाग का दावा हवा हवाई होकर रह गया है। नगर अध्यक्षा मोहिता कुमारी ने भी इस समस्या से लेकर चिंता जताई है और कहा कि ज्यादा चुकाने के बाद भी बेहतर सेवा ना मिलना विद्युत विभाग की घोर लापरवाही है।
इस संबंध में संपर्क किए जाने पर स्थानीय कार्यपालक अभियंता विकास कुमार ने बताया कि शहर में विद्युत की पर्याप्त आपूर्ति की जा रही है। यदा-कदा मेंटेनेंस के लिए या किसी समस्या के समाधान के लिए विद्युत आपूर्ति विच्छेद की जाती है जो आम बात है। वहीं दूसरी तरफ विद्युत विभाग के कर्मियों का कहना है कि शहर में शाम को विद्युत खबर खपत 15 मेगावाट को पार कर जाता है जिसके कारण विद्युत आपूर्ति ट्रिप कर जाती है वही अभी तक नया बना विद्युत सब स्टेशन अभी पूरी तरह से अभी अपना सेवा नहीं दे रहा है। ऐसे में शहर में अभी आपूर्ति पुराने सब स्टेशन से करने की बाध्यता है जो शहर की पिक लोड को संभालने में असफल साबित हो रहा है।