मृतक परवेज कुज्जर के परिजनों से ओसामा ने की मुलाकात, हर सम्भव मदद देने का किया ऐलान
गोपालगंज/उचकागांव (हथुआ न्यूज़): सिवान के बाहुबली पूर्व सांसद दिवंगत शहाबुद्दीन के बेटे ओसामा ने आज गोपालगंज पहुंच कर मृतक परवेज कुज्जर के परिजनों से मुलाकात की। इस दौरान परिजनों को हर संभव मदद का भरोसा दिलाया। गौरतलब है कि बीते सोमवार को उचकागांव के संत मोड़ के पास अपराधियों ने फल व्यवसायी परवेज कुज्जर की गोली मारकर हत्या कर दी थी। मृतक के पिता ने उचकागांव थाने में पूर्व बसपा प्रत्याशी शाह आलम सहित 9 लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी थी। थाने में दर्ज एफआईआर में अनवर अली पप्पू, मो. हुसैन, महमूद आलम, जावेद, नसरुद्दीन, टाइगर और मो. एकराम पर साजिश के तहत हत्या किए जाने का आरोप लगाया था। फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच में जुटी है।घटना के दो दिन बाद आज ओसामा मृतक के परिजन से मिलने गोपालगंज पहुंचे। परिजनों से मिलकर ओसामा ने उन्हें सात्वना दी और उन्हें हर संभव मदद का भरोसा दिया।