अपराधियो ने सरेराह युवती को मारी गोली, गम्भीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया
[simple-author-box]
उचकागांव (हथुआ न्यूज़): उचकागांव थाना क्षेत्र के झीरवा गांव के इट भाठा के समीप बाइक सवार अपराधियाें ने एक युवती को गोली मार दी। युवती को जख्मी हालत में इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहा युवती की गम्भीर हालत को देखते हुए सदर अस्पताल से चिकित्सकों ने गोरखपुर रेफर कर दिया। बताया जाता है कि युवती अपने बहन की घर से अपने गांव लौट रही थी तभी अपराधियो ने झिरवा गांव के पास घेर कर गोली मार दी। जख्मी युवती उचकागांव थाना क्षेत्र के लुहसी गांव की रहने वाली है। घटना के बाद पुलिस छानबीन में जुट गई है।