जिला पार्षद राम दर्शन प्रसाद उर्फ मुन्ना किन्नर को मिली जान से मारने की धमकी।
मीरगंज (हथुआ न्यूज़): लोजपा नेता और जिला परिषद निर्वाचन क्षेत्र संख्या 16 के जिला पार्षद रामदर्शन प्रसाद उर्फ मुन्ना किन्नर लगातार मिल रहे धमकियों के बाद दहशत मे आ गए हैं। हालत यह हो गई है कि मिल रही धमकियों के डर से उन्होंने खुद को मजबूरी में अपने घर में ही अपने आप को कैद कर रखा है| जिला परिषद सदस्य मुन्ना किन्नर ने बताया कि अपने जान पर खतरे को देखते हुए उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार डीजीपी डीआईजी के अलावा डीएम और एसपी तक से पत्र लिखकर जान माल की सुरक्षा की गुहार लगाई है। यहां बताते चलें कि जिला पार्षद राम दर्शन प्रसाद उर्फ मुन्ना की नहर वर्तमान में जिप निर्वाचन क्षेत्र संख्या 16 से जिला परिषद सदस्य हैं वहीं वे दो बार हथुआ विधानसभा से चुनाव भी लड़ चुके हैं। विगत कई दिनों से मोबाइल और अन्य माध्यमों से मिल रही धमकी के बाद वह घर पर ही कैद रहने को मजबूर हो गए है। उन्होंने कहा कि उनके साथ कभी भी कुछ भी अनहोनी हो सकती है। उनका कहना था कि पूरे गोपालगंज जिले में सिर्फ 12 परिवार किन्नर समुदाय से हैं इसके अलावा जो अन्य लोग किन्नर के नाम पर नाच गान करते हैं वह सामान्य जन है पर किन्नर के नाम पर धंधा पानी कर रहे हैं।
आर्केस्ट्रा संचालकों और हंगामा करने वालों के द्वारा दी जा रही धमकी।
धमकी के बाद डरे सहमे मुन्ना किन्नर ने कहा कि लॉकडाउन के दौरान कुछ किन्नर के आड़ में नाच-गाना करने वाले लोगों के द्वारा जिले में जगह-जगह पर हंगामा और प्रदर्शन किया गया था| जिसका मुन्ना किन्नर ने विरोध किया था| जगह-जगह हंगामा करने वालों को समझा-बुझाकर मामला शांत कराया था| मुन्ना किन्नर ने बताया कि अब उन्हें उन्ही नाच गाना करने लोगों और आर्केस्ट्रा संचालकों के द्वारा जान से मारने की धमकी दी जा रही है| दरअसल गोपालगंज में किन्नरों के द्वारा जगह-जगह हंगामा के बाद जिले के बरौली थाना, नगर थाना और बैकुंठपुर थाना में एफआईआर दर्ज कराई गई थी| एफआईआर के बाद आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस द्वारा छापेमारी भी की गई थी| इसी छापेमारी के विरोध में नाच-गाना करने वाले किन्नरों और आर्केस्ट्रा संचालकों ने मुन्ना किन्नर को फोन कर जान से मारने की धमकी दी है| मुन्ना किन्नर का कहना है कि आरोपियों को लगता है कि उन्होंने ही जिला प्रशासन से मिलकर उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कराया है| इसी की वजह से ओर्केस्ट्रा संचालकों और हंगामा करने वालों के द्वारा उन्हें धमकी दी जा रही है|
मुन्ना किन्नर का कहना है कि धमकी के बाद वे दहशत के साए में हैं और अपने घर में डरे -सहमे हुए हैं|