चोरों ने रात में दरवाजे से पिकअप वैन उड़ायी, अब तक पता लगाने में पुलिस विफल

हथुआ (हथुआ न्यूज): हथुआ प्रखण्ड के कांधगोपी टोला कुकुरभूका से बिरेन्द्र यादव के बथान से चोरों ने रात में एक पिकअप वैन की चोरी कर ली। इस संबंध में मीरगंज थाने में एक एफआईआर दर्ज करवाया गया है। बताया जाता है की हथुआ प्रखण्ड के भरतपुर गांव निवासी अनिल भगत की पिकअप वैन कुकुरभूक्का निवासी बीरेन्द्र यादव का लड़का संतोष यादव चलाता था। वह गाड़ी को सुविधा अनुसार अपने घर पर ही रखता था परन्तु 1 जून की मध्य रात्रि में चोरों ने दरवाजे से ही गाड़ी की चोरी कर ली। चोरी हुई पिकअप वैन का नम्बर है BR29P 8913, इस संबंध में मीरगंज थाने में भुक्तभोगी संतोष यादव द्वारा एक एफआईआर दर्ज कराया गया है पर अभी तक चोरी हुई गाड़ी का कोई सुराग नही मिल पाया है। चोरी हुई गाड़ी का पता लगा पाने में पुलिस को अभी तक असफलता ही हाथ लगी है।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button




जवाब जरूर दे 

[poll]

Related Articles

Close
Close

Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129