
जिनबाज़ार में शारदीय नवरात्रि के अवसर पर निकाली गयी कलश यात्रा
हथुआ (हथुआ न्यूज़): कांधगोपी के जिन बाजार में जिन बाजार दुर्गापूजा समिति के तत्वावधान में आज सप्तमी के दिन कलश यात्रा निकाली गई। कलश यात्रा जिन बाजार स्थित दुर्गापूजा स्थल से प्रारंभ होकर कुकुरभुक्का होते हुए सबेया तालाब पर पहुंचा। कलश यात्रा में हजारों कन्याओं एवं महिलाओं ने भाग लिया। सबेया तालाब पर पहुँच कर कन्याओं ने गंगा स्तुति कर अपने अपने कलश में जल भर कर पुनः जिन बाजार स्थित दुर्गापूजा स्थल पर पहुंची। यहाँ कलश जल से
पूजा अर्चना की गई। दुर्गापूजा समिति द्वारा कलश यात्रा में शामिल सभी महिलाओं एवं युवतियों को शर्बत पिलाया गया एवं उनके बीच चने का वितरण किया
गया। कलश यात्रा का नेतृत्व मुख्य रूप से रंजीत पटेल, प्रमेंद्र कुमार, प्रमोद शर्मा उर्फ विधायक जी, विकास श्रीवास्तव, अंकुर यादव, दीपक कुमार, टिंकू यादव,
त्रिवेणी सिंह ने किया। इस मौके पर कांधगोपी पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि नागेंद्र मांझी एवं पूर्व प्रखंड प्रमुख प्रतिनिधि सत्येंद्र शर्मा भी उपस्थित थे।
विज्ञापन
विज्ञापन