बरियारपुर के मजदूर की हरियाणा के करनाल में संदिग्धावस्था में मौत, परिवार हुआ बेसहारा

खोदावंदपुर/बेगूसराय (हथुआ न्यूज़): बरियारपुर पश्चिमी पंचायत के एक मजदूर की हरियाणा के करनाल में संदिग्ध हालत में मौत हो गयी. मृतक बरियारपुर पश्चिमी पंचायत के वार्ड चार निवासी स्व राम नारायण दास का 38 वर्षीय पुत्र जय जय राम दास है,युवक की मौत की खबर सुनते ही बरियारपुर पश्चिमी गांव स्थित उसके परिजनों में कोहराम मच गया. घटना के संदर्भ में परिजनों ने बताया कि गरीब परिवार का इकलौता कमाऊ सदस्य जय जय राम दास पिछले लगभग 20 वर्षों से हरियाणा के करनाल में रहकर मजदूरी करता था. वह डेढ़ माह पहले ही अपने घर से करनाल गया था. उन्होंने बताया कि नौ अक्टूबर की सुबह जय जय राम की मौत संदिग्ध हालत में करनाल में हो गयी. उनकी मौत की सूचना मोबाइल से मिली है. मिली जानकारी के अनुसार मृतक को तीन छोटी छोटी पुत्रियां है, जिसमें काजल, अंजली व छोटी शामिल है,जय जय राम दास की मौत की सूचना से उसकी पत्नी मुन्नी देवी व बच्चों का रो रोकर बुराहाल है. प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक का शव एम्बुलेंस से हरियाणा के करनाल से खोदावंदपुर लाया जा रहा है. जय जय राम दास की संदेहास्पद मौत से पूरे बरियारपुर पश्चिमी गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है. वहीं घटना की सूचना मिलते ही पंचायत प्रतिनिधियों व सामाजिक कार्यकर्ताओं ने शोकाकुल परिजनों से मिलकर सांत्वना दिया. तथा इस दुख की घड़ी में पीड़ित परिवार को हरसंभव सहयोग करने का आश्वासन दिया।


जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles