
लकड़ी रखने के विवाद में दो पक्षो के बीच हुई मारपीट, एक ही परिवार के चार लोग जख्मी
हथुआ (हथुआ न्यूज): मीरगंज थाना क्षेत्र के ओटनीपट्टी गांव में सरकारी जमीन पर लकड़ी रखने को लेकर दो पक्षो में जम कर मारपीट हुई जिसमें चार लोग गम्भीर रूप से घायल हो गए। घायलों को हथुआ इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया गया। बताया जाता है कि ओटनीपट्टी गांव के लालबच्चन राम ने अपने घर के बगल में लकड़ी रख रहे हैं तभी पड़ोसी भरत राम ने विवाद शुरू कर दिया। विवाद बढ़ने पर भरत राम के पक्ष के लोगो ने लाठी डंडो से वार कर के एक ही परिवार के लालबच्चन राम विकास कुमार, गिरजा देवी सहित चार लोगो को जख्मी कर दिया। प्राप्त सूचना के अनुसार अभी तक इस मामले में कोई एफआईआर नही करवाया गया है। आपसी पंचायती के तहत ही मामले को सुलझाने का प्रयास किया जा रहा है।