
फुलवरिया प्रखण्ड विकास पदाधिकारी एवं प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी के पहल पर लोगो ने अंधविश्वास को धता बताते हुए बेखौफ होकर लिया कोविड वैक्सीन
फुलवरिया (हथुआ न्यूज़): सरकार एवं स्वास्थ्य विभाग के अथक प्रयास के कारण कोरोना के प्रसार में लगातार कमी दिख रही है पर अभी भी गांवों में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता का घोर अभाव है। लोग अंधविश्वास के बेड़ियों में इस कदर जकड़े हुए है कि सामने मौत को भी देख कर उनकी आंखें नही खुल रही है। कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए सरकार 45 साल से ऊपर के सभी लोगो को मुफ्त में टीके दिलवा रही है पर कुछ गांवो में अफवाहों के मकड़जाल में फंसे लोग टीके लगवाने से परहेज कर रहे है। जबकि सच्चाई यह है कि कोरोना से बचाव करने वाले कोविशिल्ड टीके लोगो की जिंदगी सुरक्षित करने वाला है टीके लग जाने के बाद शरीर कोरोना संक्रमण के प्रति सुरक्षित हो जाता है। बुधवार को फुलवरिया प्रखण्ड के घासीचक, पांडेपरसा एवं सुक्रवलिया से सूचना मिली की इन गांवो के लोग टीके लगवाने से इनकार कर रहे है सूचना मिलते ही प्रखण्ड विकास पदाधिकारी अजित कुमार रौशन, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ0 राजीव रंजन कुमार, बीएम कुमार सोनू एवं फुलवारिया थाना प्रभारी ने टीकाकरण स्थल पर पहुंच कर लोगो को समझाया। सभी पदाधिकारियों ने कड़ी धूप में पैदल इन गांवो में घूम कर लोगो को
समझाया एवं जीवन रक्षक इस टीके को लेने के लिए सभी को प्रेरित किया साथ ही अफवाहों से दूर रहने की भी हिदायत दी। वही कुछ लोगो ने बीमारी का बहाना बनाकर टीका लेने से बचने का प्रयास किया, ऐसे लोगो को प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ0 राजीव रंजन कुमार ने समझाकर टीका लेने के लिए मनाया। प्रखण्ड विकास पदाधिकारी अजित कुमार रौशन ने सभी से कोविड वैक्सीनेशन करवा लेने की अपील की। पदाधिकारियो के प्रयास से घासीचक एवं पाण्डेय परसा में बहुत सारे लोगो ने बेखौफ होकर टीका लगवाया। सुक्रवलिया में सभी पदाधिकारियों के विनती के बाद भी टीका लगवाने से बहुत से लोगो ने इनकार कर दिया। प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी एवं फुलवरिया थाना प्रभारी के लाख समझाने पर भी कुछ लोग तैयार नही हुए। ऐसे लोगो पर अफ़वाह फैलाने को लेकर महामारी एक्ट के तहत कार्यवाही की जा सकती है। प्रखण्ड विकास पदाधिकारी ने बताया की वैसे लोगो के घर की बिजली काट दी जाएगी एवं जनवितरण प्रणाली से मिलने वाले लाभों को भी रोक दिया जाएगा जो टीका नही ले रहा है एवं सिर्फ अफवाहें फैला रहा है। जो सरकारी कर्मचारी है और टीका नही लगवाना चाहते है उनपर विभागीय कार्यवाही होगी। कोरोना के संभावित तीसरे लहर को देखते हुए सरकार चाहती है कि ज्यादा से ज्यादा लोगो को वैक्सीन लग जाये पर अफवाहों के बाजार में लोग ऐसे दिग्भ्रमित हो गए है की उन्हें अपना ही नफा-नुकसान दिखाई नही दे रहा है। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने बताया कि गर्भवती महिलाओं और प्रसूति महिलाओं को छोड़ कर सभी को टीका लगवाना है जिनका उम्र 45 साल हो गया है। उन्होंने बताया कि यह टीका पूरी तरह सुरक्षित है बिल्कुल नही घबराना है। कोरोना से बचाव का यही एकमात्र उपाय है साथ ही मास्क का प्रयोग करना है एवं भीड़-भाड़ से दूरी बनाकर रखना है। उन्होंने बताया की जब व्यक्ति स्वस्थ होगा तो परिवार स्वस्थ होगा और जब परिवार स्वस्थ होगा तभी पूरा समाज स्वस्थ हो पायेगा।