काम बंद होने से परेशान किन्नर समाज उतरा सड़को पर, लॉकडाउन के लिए सरकार व प्रशासन को जमकर कोसा
मीरगंज(हथुआ न्यूज़): शुक्रवार पूर्वाहन मीरगंज में उस समय अजीबोगरीब स्थिति हो गई जब सैकड़ों की संख्या में पहुंचे किन्नर समाज के सदस्यों ने जमकर हंगामा किया और अपने समाज के साथ ज्यादाती करने का आरोप लगाया। बिना पूर्व सूचना के अचानक सैकड़ों की संख्या में पहुंचने से कुछ समय के लिए अफरातफरी की स्थिति पैदा हो गई और स्थानीय प्रशासन हतप्रभ रह गया। मौके पर जमा किन्नरों का कहना था कि लॉकडाउन के कारण उनकी रोजी रोटी समाप्त हो रही है और वे खाने पीने तक के लिए मुंहताज होते जा रहे हैं और प्रशासन उनके लिए कोई भी कदम नहीं उठा रहा। लॉकडाउन के कारण उनके बधाइयां गाने पर भी प्रतिकूल असर पड़ रहा है और वह किसी के यहां आ-जा नहीं रहे हैं और नतीजतन उनके समक्ष आर्थिक परेशानी उठ खड़ी हुई है।आम गरीब लोगों के लिए सरकार एक तरफ जहां कई राहत भरे कदम उठाने की घोषणा की है वहीं दूसरी तरफ उनके समाज के लिए किसी तरह का अब तक राहत की घोषणा नहीं किया गया है जिससे वे व्यथित हैं और अब उनके अस्तित्व पर संकट गहराने लगा है। मौके पर थाना चौक पर तैनात मजिस्ट्रेट और मीरगंज थाना अध्यक्ष शशि रंजन कुमार ने किसी तरह किन्नरों को समझा-बुझाकर शांत किया और कहा कि उनकी बातों को अधिकारियों तक पहुंचाया जाएगा।