डीएम ने छाप मठिया में किया ऑक्सीजन प्लांट का निरीक्षण । प्लांट में मजिस्ट्रेट को किया गया तैनात।
मीरगंज (हथुआ न्यूज़): कोरोना संकट में ऑक्सीजन की काफी जरूरते बढ़ गयी है। अस्पतालों में ऑक्सीजन पाने के लिए लोगो मे आपा-धापी मची हुई है। ऑक्सीजन की बढ़ते जरूरतों को देखते हुए जिले के एकमात्र ऑक्सीजन प्लांट का निरीक्षण जिलाधिकारी नवल किशोर चौधरी ने शुक्रवार को किया। छाप मठिया स्थित इस प्लांट में फिलहाल ऑक्सीजन का उत्पादन नहीं किया जाता है बल्कि रखते मंगाए गए ऑक्सीजन की आपूर्ति सिलेंडरों के द्वारा की जाती है ।फिलहाल इस प्लांट की क्षमता 16 टन बताई जा रही है और अब तक इसकी आपूर्ति कमर्शियल कामों के लिए की जा रही थी पर अब कोरोना के हालात को देखते हुए कमर्शियल आपूर्ति पर रोक लगा दी गई है और यहां से सिलेंडरों की आपूर्ति कोरोना से जूझ रहे मरीजों में ऑक्सीजन की आपूर्ति में किया जा रहा है। इस सिलसिले में 66 जंबो सिलेंडरों की आपूर्ति हथुआ स्थित अनुमंडल अस्पताल को की गई है वहीं पड़ोसी जिले सिवान में भी ऑक्सीजन की कमी को देखते हुए 14 जंबो सिलिंडर की आपूर्ति की गई है।
प्रशासन ने किया ऑक्सीजन प्लांट में मजिस्ट्रेट को तैनात।
ऑक्सीजन की बेहतर उपलब्धता को लेकर हथुआ प्रशासन ने मजिस्ट्रेट के रूप में अरविंद कुमार को तैनात किया है जो फिलहाल कृषि विभाग से जुड़े हुए हैं। उन्होंने बताया कि प्लांट से ऑक्सीजन की आपूर्ति सिर्फ उन्हीं लोगों को ऑक्सीजन उपलब्ध कराई जा रही है जो अस्पतालों या डॉक्टरों से अनुशंसित करा कर ऑक्सीजन की मांग कर रहे हैं। कोई प्रशासन का कहना है कि मामले में बेहतर स्थिति बनी रहे इसको लेकर फिलहाल मजिस्ट्रेट को तैनात किया गया है।