
मैट्रिक परीक्षा दे रहे परीक्षार्थी की मौत
बिहारशरीफ नगर थाना क्षेत्र के आदर्श हाई स्कूल पर परीक्षा दे रहे छात्र की तबियत बिगड़ने से मौत होगई मौत से पहले छात्र की तबियत खराब देख स्कूल प्रशासन ने इसकी सूचना कंट्रोल रूम को दी थी जिसके बाद मेडिकल टीम सेंटर पहुची
टीम में डॉक्टर नही थे टीम के पारा मेडिकल स्टॉफ ने छात्र को ors का घोल पिलाया फिर टीम लौट गई टीम के लौटते ही छात्र की हालत और खराब हो गई वह बेहोश हो गया तब उसे ई रिक्शा से सदर अस्पताल लाया गया जहा उसे डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया मृतक एंगर सराय प्रखंड के
तेल्हाड़ा थानां छेत्र के राडील गांव निवासी स्व० बढ़न सिंह का 16 वर्षीय पुत्र रोहित कुमार दमा से पीड़ित था स्कूल प्रशासन ने बताया कि बिना डॉक्टर की टीम 9 45 में आई कर्मी ने छात्र को ors घोल पिला सब कुछ ठीक कहते हुए टीम 9:52 में लौट गई टीम के लौटने के कुछ मिनट बाद ही छात्र अचेत हो गया पिता के मौत के बाद छात्र पढ़ लिखकर अपसर बन माँ और बड़े भाई का सहारा बनना चाहता था