
हथुआ प्रखण्ड कार्यालय परिचारी के सेवानिवृति पर पदाधिकारियो एवं सहकर्मियों ने दी विदाई
हथुआ (हथुआ न्यूज़): प्रखंड कार्यालय में वर्षों से कार्यरत परिचारी शंभू प्रसाद आज सेवानिवृत्त हो गये। सेवानिवृत्ति के दौरान सभी जनप्रतिनिधियो के साथ-साथ प्रखंड विकास पदाधिकारी रवि कुमार,अंचल पदाधिकारी बिपिन कुमार सिंह एवं प्रमुख प्रतिनिधि सत्येंद्र शर्मा, पंचायत समिति सदस्य कामाख्या नारायण भगत, मुखिया संघ के प्रखंड अध्यक्ष रामाजी साह उपस्थित थे सभी ने उनके कार्यकाल की सराहना करते हुए उन्हें भावुकता पूर्ण माहौल में विदाई दी एवं उनके
स्वास्थ्य जीवन की कामना की। शम्भू प्रसाद अपने पदाधिकारियो एवं प्रखण्ड में कार्यरत अपने सहकर्मियों के प्यार एवं व्यवहार देखकर अत्यंत भावुक हो गये थे।