बिहार इंटर परीक्षा 2021के नतीजे घोषित, साइंस टॉपर बनी नालंदा की सोनाली, पिता ने ठेला चलाकर बनाया अव्वल
पटना (हथुआ न्यूज़): बिहार बोर्ड ने आज यानी शुक्रवार को इंटर परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया। इस साल साइंस, कॉमर्स और आर्ट्स को मिलाकर इंटर परीक्षा में कुल इस साल 10 लाख 45 हजार 950 छात्र-छात्राएं पास हुए। यानी बिहार बोर्ड इंटर रिजल्ट में कुल 78.04 फीसदी बच्चे पास हुए। बिहार के शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी ने करीब 3.15 बजे इंटर रिजल्ट को जारी किया,
बिहार बोर्ड इंटर परीक्षा में कुल 361597 छात्र फर्स्ट डिविजन, 542993 सेकेंड डिविजन और 141352 थर्ड डिविजन से पास हुए। इस साल किस संकाय में कितने छात्र किस डिविजन से पास हुए इसे विस्तार से समझे।
स्ट्रीम वाइज डिविजन
-आर्ट्स में 109530 छात्र फर्स्ट डिविजन, 329926 सेकेंड डिविजन और 127194 थर्ड डिविजन से पास हुए।
कॉमर्स में 37258 छात्र फर्स्ट डिविजन, 24242 सेकेंड डिविजन और 6106 थर्ड डिविजन से पास हुए।
साइंस में 214657 छात्र फर्स्ट डिविजन, 188574 सेकेंड डिविजन और 8036 थर्ड डिविजन से पास हुए।
बता दें कि बिहार बोर्ड ने शुक्रवार को इंटर परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया। आर्ट्स में 77.97 फीसदी, कॉमर्स में 91.48 फीसदी और विज्ञान में 76.28 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए। आर्ट्स में मधु भारती और कैलाश कुमार ने 463 अंकों के साथ संयुक्त रूप से टॉप किया। कॉमर्स में सुगंधा कुमारी ने 471 अंकों और साइंस में सोनाली कुमारी ने 471 अंकों के साथ टॉप किया।