अभाविप ने गोपेश्वर कॉलेज में आयोजित किया होली मिलन समारोह
हथुआ (हथुआ न्यूज़): अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद हथुआ नगर इकाई द्वारा शुक्रवार को स्थानीय गोपेश्वर महाविद्यालय में होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में उपस्थित लोगों ने एक-दूसरे को गुलाल लगाकर होली की शुभकामना दी। प्रखंड में होली की मस्ती परवान चढ़ने लगी है होली को यादगार बनाने के लिए प्रखंड में होली मिलन समारोह की धूम मची हुई है। इसी कड़ी में शुक्रवार को गोपेश्वर कॉलेज में खूब गुलाल उड़ाए गए ।होली गीत की मस्ती पर कॉलेज के युवा झूमते नजर आए। कार्यकर्ताओं ने इसे आनंदस्रोत के रूप में मनाया। गोपेश्वर कॉलेज में विद्यार्थी परिषद कार्यकर्ताओं द्वारा एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं दी गई। इस अवसर पर महाविद्यालय के कई शिक्षकों ने भी होली मिलन समारोह में भाग लिया विद्यार्थी परिषद के नगर मंत्री दिपक कुमार ने बताया कि भारतीय संस्कृति में होली पर्व अपनी अलग पहचान रखता है। परिषद कार्यकर्ताओं द्वारा होली मिलन समारोह का आयोजन करना आपसी भाईचारा एवं एकता का प्रतीक है। समारोह में ढोलक एवं झाल की धुनों पर होली गीतों का भरपूर आनंद उठाया। मौके पर छात्रसंघ अध्यक्ष आनंद कुमार रोहित, नीतिश गुप्ता, रंजन सिंह गोलु, अंशु श्रीवास्तव,सुजीत कुमार डब्ल्यू, ,भोला राय, रितेश उपाध्याय, रंजीत सिंह, अभिजीत सिंह , सोनू बाबा, प्रतीक मिश्रा,आदित्य कुमार सहित कई कार्यकर्ता मौजूद थे।