होली, शवेबरात में डीजे बजाने एवं सौहार्द बिगाड़ने वालों पर होगी कार्रवाई
विजयीपुर (हथुआ न्यूज़): होली ,शबे बरात में सौहार्द बिगाड़ने वालों पर प्रशासन का पैनी नजर रहेगा साथ ही कोविड 19 के गाइड लाइन का पालन करते हुए आपसी भाई चारे के साथ त्योहार मनाया जायेगा. उक्त आशय की जानकारी स्थानीय थाना परिसर में गुरुवार को आयोजित शांति समिति की बैठक के दौरान थाना क्षेत्र से आये जनप्रतिनिधियों तथा जनसमुदाय को पदाधिकारियों ने दी. बीड़ीओ अंजू कुमारी के संबोधन के बाद बैठक में उपस्थित सीओ राहुल कुमार ने उपस्थित लोगों से संवेदनशील क्षेत्रों के बारे में जानकारियां ली.
उन्होंने होली पर्व में कोविड-19 के गाइडलाइन के बारे में बताते हुए कहा कि कोराना का प्रकोप बढ़ने लगा है इसलिए इससे बचाव के लिए सतर्क रहने की आवश्यकता है. वही थानाध्यक्ष संजीत कुमार ने कहा कि आप लोग शांतिपूर्ण तरीके से अपने घर पर ही होली का पर्व मनाये. कहीं भी डीजे का प्रयोग ना करें तथा सार्वजनिक स्थलों पर होली मिलन समारोह का आयोजन ना करे इसे प्रतिबंधित कर दिया गया है साथ ही रंग में भंग व खलल पैदा करने वालों के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जायेगी। बैठक में मुखिया पति भुटूर राय, रामजी चौरसिया, जितेन्द्र पासवान, मुक्ति तिवारी , मनोज मिश्र , पिंटू यादव, प्रदीप कुमार यादव , सनातन सिंह, बुलेट राम, अभिनन्दन प्रजापति, सहित दर्जनों लोगों ने अपने अपने विचार व्यक्त किये.