नाराज पत्नी ने काट डाला पति का प्राइवेट पार्ट, मौके से आरोपी पत्नी फरार

गोपालगंज/उचकागांव (हथुआ न्यूज़): इस कलयुग में सबकुछ सम्भव है। कही पति अपनी पत्नी को प्रताड़ित एवं हत्या करता नजर आता है तो कही पत्नी अपने पति पर जुल्मो -सितम करते नजर आती है पति पत्नी का रिश्ता तार-तार होता नजर आ रहा है । इसी तरह का वाक्या नजर आया यूपी के कुशीनगर में।नाराज पत्नी को मनाने के लिए यूपी में अपने ससुराल जाना एक युवक को काफी महंगा पड़ गया। भड़की हुई पत्नी ने रात में पति पर ही हमला बोल दिया और उसके प्राइवेट पार्ट को ब्लेड से काट कर मायके से फरार हो गई।
ये सनसनीखेज वारदात यूपी के कुशीनगर जिले के रामपुर चौराहा हरबंश पट्टी की है। पीड़ित युवक का नाम गोविंदा कुमार है और वह गोपालगंज के उचकागांव थाना क्षेत्र के जमसडी गांव का रहने वाला है। प्राइवेट पार्ट कटने से जख्मी पीड़ित युवक को गोपालगंज सदर अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है।
आठ महीने पहले ही हुई थी शादी
पीड़ित गोविंदा कुमार के मुताबिक वह हथुआ अनुमंडल के उचकागांव थानाक्षेत्र के जमसडी गांव का रहने वाला है। आठ महीने पहले ही उसकी शादी कुशीनगर के हरबंशपुर की रहने वाली विभा कुमारी से हुई थी। शादी के कुछ दिन के बाद ही उसकी पत्नी ससुराल से मिले गहने को लेकर फरार हो गई थी।
बाद में युवक 40 दिन बाद मायके जाकर अपनी पत्नी को समझा-बुझाकर घर ले आया। पीड़ित के मुताबिक इसके बाद उसकी पत्नी दोबारा से घर छोड़कर फरार हो गई। फिर वह यूपी के कुशीनगर में मायके में अपनी मां के पास रहने लगी।
युवक ने बताया कि बुधवार की दोपहर में उसकी पत्नी ने फोन कर उसे ससुराल बुलाया और वापस साथ में चलने की बात कही। युवक के मुताबिक वह ससुराल में पहुंच गया और 24 मार्च की रात पति-पत्नी रात ने साथ में खाना भी खाया। खाना खाने के बाद दोनों साथ में एक ही कमरे में सोने चले गए।
युवक के मुताबिक सोने के दौरान रात को ही उसकी पत्नी ब्लेड से उसके प्राइवेट पार्ट को काट डाला और अपने मायके से फरार हो गई। पीड़ित युवक ने प्राइवेट पार्ट काटे जाने की खबर अपने घरवालों को बिहार के गोपालगंज में दी। इसके बाद पीड़ित के घरवाले कुशीनगर पहुंचे और पीड़ित युवक को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया।
वहां प्राथमिक इलाज कराने के बाद पीड़ित को बेहतर इलाज के लिए गोपालगंज सदर में भर्ती कराया गया। फिलहाल पीड़ित युवक का इलाज गोपालगंज सदर अस्पताल में ही ही चल रहा है। यहीं पीड़ित का पुलिस ने बयान दर्ज किया है। पीड़ित ने फर्द बयान में अपनी ही पत्नी को नामजद आरोपी बनाया है।


जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles