भोरे में सीवान के दो युवकों की ट्रक के कुचलने से हुई मौत
भोरे (हथुआ न्यूज़): भोरे थाना के सिसई गांव के पास ट्रक से कुचलकर एक बाइक पर सवार दो युवकों की दर्दनाक मौत हो गईं। पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया सूत्रों के अनुसार सीवान के मैरवा के रहने वाले दोनों युवक किसी काम से भोरे के तरफ गये थे तभी भोरे के छोटकी सितसई गांव के समीप उनकी बाइक ट्रक के नीचे आ गयी जिससे घटनास्थल पर ही दोनों युवकों की मौत हो गयी।