मछागर चंवर में मिले महिला की लाश की शिनाख्त के बाद पुलिस ने संदेह के आधार पर पति को उठाया। सप्ताह भर बाद भी नहीं मिला कोई सुराग।
हथुआ (हथुआ न्यूज़): स्थानीय थाना क्षेत्र के मच्छागर जगदीश के चंवर में मिले महिला की लाश की शिनाख्त पुलिस ने कर ली है ।महिला का नाम लीलावती देवी बताया जा रहा है जो बिगही जगदीश की अशोक यादव की पत्नी है। घटना के बाद पुलिस ने संदेह के आधार पर महिला के पति बिगही जगदीश निवासी अशोक यादव को उठाया है जिससे कई दिनों से पूछताछ चल रही है पर मामले में अभी तक कोई सुराग पुलिस के हाथ नहीं लगा है। मामले में बताया जाता है कि महिला का पति एक विद्यालय में गार्ड का काम करता है वही उसकी पत्नी घर से अचानक लापता हो गई थी जिसका शव बाद में पुलिस ने चंवर से बरामद किया था। इस बीच पीड़ित के परिजनों ने बताया कि एक तरफ उनके घर की महिला की हत्या हो गई है वहीं दूसरी तरफ पुलिस उसके ही पति को विगत कई दिनों से संदेह के आधार पर प्रताड़ित कर रही है। पुलिस न तो उसके पति अशोक यादव को छोड़ रही है और न ही उसे गिरफ्तार कर रही है। ऐसे में परिजन उच्च अधिकारियों से शिकायत करने की बात कह रहे हैं। वही इस संबंध में हथुआ एसडीपीओ नरेश कुमार ने बताया कि महिला के शिनाख्त होने के बाद पुलिस छानबीन में जुटी हुई है और इस मामले में कई लोग पुलिस के रडार पर है और जल्दी ही पुलिस को इस मामले में सफलता मिलेगी। उन्होंने कहा कि मामले में किसी भी निर्दोष को फसाने का कोई सवाल ही नहीं है।