फतेहपुर में कैम्प के माध्यम से 29 लोगो का आयुष्मान भारत हेल्थ कार्ड का केवाईसी किया गया
हथुआ(हथुआ न्यूज़): हथुआ प्रखण्ड के फतेहपुर पंचायत में आयुष्मान भारत हेल्थ कार्ड का KYC सी एस सी संचालक फतेहपुर के अतिया खातून के माध्यम से किया गया। कैम्प में आयुष्मान कार्डधारियों को निशुल्क केवाईसी किया जा रहा है। वही फतेहपुर के अफसर अली खान ने बताया कि आज 29 लोगों का आयुष्मान कार्ड का केवाईसी किया गया साथ ही 63 पेंशनधारियों का भी केवाईसी किया गया।
अफसर अली खान ने बताया कि यह कैम्प 31 मार्च तक चलेगा। जो लोग कैम्प में आने में असमर्थ है उन लोगों के घर पर जाकर मेरे सी एस सी के माध्यम से कार्ड बनाया जाएगा ताकि कोई छुटे ना। आयुष्मान भारत हेल्थ कार्ड से हर साल 5 लाख का इलाज मुफ्त में कराया जा सकता है।अफसर अली खान ने बताया कि आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए राशन कार्ड का होना जरूरी नहीं है बल्कि SECC data 2011 की सूची से है। आप अपने नजदीकी सीएससी सेंटर या पंचायत भवन में जाकर इसकी पूरी जानकारी ले सकते है।कैम्प में मौजूद रेहाना खातून, अंशु कुमारी, किरण कुमारी, सुनीता देवी, नौसबा अनवर, अमन कुमार, गोलू कुमार, राजू, परमेश्वर, रोहित, रीना देवी, सुनील,दीपक आदि लोगों का निशुल्क केवाईसी किया गया।