
विशुनपुरा में गाजे-बाजे एवं हाथी घोड़ो के साथ निकली कलश यात्रा
फुलवरिया (हथुआ न्यूज़): फुलवरिया प्रखण्ड के विशुनपुरा में देवी दुर्गा के प्राण-प्रतिष्ठा के लिए हाथी-घोड़े के साथ कलश यात्रा निकाला गया जिसमें हजारो की संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया। कलश यात्रा में सर्वाधिक भीड़ महिलाओं एवं कुंवारी कन्याओं की थी जो माथे पर कलश लेकर चल रही थी। कलश यात्रा में शामिल महिलाओं/कन्याओं ने तालाब से जल लेकर पुनः विशुनपुरा यज्ञ स्थल तक की यात्रा की। कलश यात्रा में शामिल अनेक लोगो ने मास्क नही पहना था। महामारी अधिनियम के तहत इस तरह के आयोजनों पर रोक का प्रावधान है जहां से कोरोना संक्रमण फैलने का खतरा है इसके बावजूद कलश यात्रा में हजारो की संख्या में लोग शामिल हुए और वो भी बिना कोरोना प्रोटोकॉल का अनुसरण किये। कोरोना महामारी के समय इस तरह के आयोजनों से तीव्र गति से कोरोना बढ़ने का खतरा है। अपनी गलतियों को छुपाने के लिए भीड़ में शामिल अनेक लोगो ने संवाददाता को वीडियो लेने से भी मना किया।