हथुआ के विभिन्न गांवों में बिजली विभाग ने बड़े बकायेदारों का काटा कनेक्शन, विभाग की कार्यवाही से बकायादारों में मचा हड़कंप
हथुआ (हथुआ न्यूज़): हथुआ पावर सब स्टेशन के अंतर्गत आने वाले विभिन्न क्षेत्रों में बिजली विभाग की टीम ने धावा बोलकर लगभग दो दर्जन बड़े बकायेदारों के बिजली कनेक्शन को काट दिया। इस कार्यवाही के बाद अवैध कनेक्शन से बिजली का उपभोग करने वाले एवं बड़े बकायेदारों के बीच हड़कंप मच गया है। विधुत विभाग के जेई प्रकाश कुमार ने बताया कि हथुआ पंचायत के हथुआ दक्षिण मोहल्ला, पिपरपाती तथा मछागर पंचायत के छोटा कोइरौली, मोतीपुर चिकटोली के बड़े बकायेदारों के कनेक्शन काट दिए गए वही लगभग आधा दर्जन बकायेदारों ने मौके पर ही बिजली बिल को जमा कर कनेक्शन कटने की कार्यवाही से बच गये। जिन बड़े बकायेदारों का कनेक्शन काट दिया गया है उनको 15 दिनों के अंदर बिजली बिल को जमा करना पड़ेगा अन्यथा बाध्य होकर उनपर सर्टिफिकेट केस कर दिया जाएगा। जेई ने बताया कि रतनचक, मुड़ेड़ा, छोटकी बगही के बड़े बकायेदारों को चिन्हित कर लिया गया है शिघ्र ही वहा भी छापामारी कर बकायेदारों की कनेक्शन काटने की कार्यवाही की जाएगी।