शराब बरामदगी को लेकर छापेमारी करने गई पुलिस टीम पर हमला, एक चौकीदार समेत तीन पुलिस कर्मी जख्मी
उचकागांव (हथुआ न्यूज़): उचकागांव थाना क्षेत्र के पिपराही गांव के पासी टोला में शराब कारोबारियों के खिलाफ छापेमारी करने गई पुलिस पर शराब कारोबारियों द्वारा हमला कर दिया गया। जिसमें दो पुलिस कर्मी व एक चौकीदार जख्मी हो गए।इस दौरान हुए पथराव में पुलिस का वाहन भी क्षतिग्रस्त हो गया। मामले को लेकर पुलिस ने पूर्व मुखिया नजीर मियां, रंजीत बीन, किशोर बीन, टुन्ना मियाँ, रम्भू बीन, संजीत बीन, जाली बीन, घेघा पासी सहित 35 अज्ञात लोगों को आरोपित किया गया है। इस दौरान पुलिस द्वारा छापेमारी कर पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार लोगों में घेघा पासी, भूखी बिन्द, सुरेंद्र पासी, चौकट पासी व लखु पासी शामिल है। बताया जा रहा है कि रविवार की देर शाम थानाध्यक्ष अब्दुल मजीद के नेतृत्व में पुलिस बल अवैध शराब कराबोरियों के खिलाफ छापेमारी के लिए पिपराही गांव में पहुंची थी। इसके बाद पुलिस टीम पिपराही के पासी टोला के लखु पासी के घर छापेमारी करने लगी। इस दौरान पुलिस ने पांच गैलन चुलाई शराब बरामद किया गया। इस दौरान पुलिस द्वारा धंधेबाज लखु पासी को भी गिरफ्तार कर लिया गया। परंतु जैसे ही पुलिस गिरफ्तार धंधेबाज और बरामद शराब को लेकर चली तो अचानक शराब कारोबारी के समर्थकों द्वारा पुलिस बल पर पथराव शुरू कर दिया गया। जिसमें पुलिस के जवान छत्रि राम, कामेश्वर सिंह व चौकीदार हरिशंकर चौधरी जख्मी हो गए। बाद में जख्मी पुलिस कर्मियों को इलाज के लिए सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना के बाद पुलिस द्वारा गांव को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया। इस दौरान कई थानों की पुलिस के साथ थानाध्यक्ष अब्दुल मजीद द्वारा गांव को चारों ओर से घेर कर छापेमारी शुरू कर दिया गया। जिसमें पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ के बाद सभी गिरफ्तार आरोपियों को पुलिस द्वारा न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।