विभिन्न मांगों को लेकर युवा राजद द्वारा एक दिवसीय महाधरना का आयोजन
गोपालगंज (हथुआ न्यूज़): शहर के अम्बेडकर चौक पर युवा राजद द्वारा एक दिवसीय महाधरना का आयोजन किया गया है। जिलाध्यक्ष संतोष यादव के नेतृत्व में बेरोजगारी, लचर कानून व्यवस्था, भ्रष्टाचार, शिक्षा, स्वास्थ्य, संविदाकर्मियों व शिक्षक अभ्यर्थियों की नियुक्ति समेत अन्य मुद्दों को लेकर धरना दिया जा रहा है। संतोष यादव ने बताया कि यदि बिहार सरकार नही चेतेगी तो धरना प्रदर्शन को और तेज किया जाएगा।