पीडीएस दुकान पर घटिया चावल लेने से लाभूको ने किया मना, जताई नाराजगी
उचकागांव (हथुआ न्यूज): प्रखंड के सांखे खास पंचायत के लाभुकों ने एक डीलर की दूकान पर चावल लेने से मना कर दिया। लाभुकों का कहना था कि डीलर द्वारा जो चावल दिया जा रहा है वह निहायत घटिया चावल है। जो आम आदमी को खाना तो दूर जानवर को भी खाने के लिए देने लायक नहीं है। इस दौरान नौतन हरैया गांव निवासी डीलर जयश्री राम के जनवितरण प्रणाली के दुकान पर रविवार को पीडीएस का अनाज लेने पहुंचे गरीबों द्वारा घटिया चावल देखकर बिदक गए और चावल लेने से मना कर दिया। राशन लेने पहुंचे लाभुक सरस्वती देवी, मरछिया देवी, शर्मिला देवी, छठिया देवी, जितेंद्र मांझी, बंधु मुसहर, रामप्रवेश बिंद आदि लोगों का आरोप था कि पीडीएस दुकान पर जो चावल दिया गया है, वह घटिया किस्म का चावल है। जो इंसान को खाने को तो दूर जानवर को भी देने लायक भी नहीं है। चावल देखने से ही सड़ा हुआ लग रहा है। वही कई बोरी में अलग अलग मिलावटी चावल भी है। जो खाने योग्य नहीं है। वहीं डीलर जयश्री राम ने बताया कि गोदाम से देर रात राशन आया था। राशन उतारते समय देखा नहीं गया है। जन वितरण प्रणाली के दुकान पर एफसीआई गोदाम से मिले खराब चावल की शिकायत गोदाम प्रबंधक से भी की गई है।