खजुरबानी शराब कांड में सजा पाने वाले सभी 14 आरोपियों की सम्पति होगी नीलाम
[simple-author-box]
गोपालगंज (हथुआ न्यूज़): गोपालगंज के चर्चित खजूरबानी शराब कांड में सजा पाने वाले सभी 14 आरोपियों की संपत्ति होगी नीलाम। नीलामी की प्रक्रिया में जिला प्रशासन जुट गया है। विदित हो कि 16 अगस्त 2016 को खजुरबानी में जहरीली शराब काण्ड में 19 लोगो की मौत हो गयी थी। इस कांड में आरोपित किये गए लोगो मे से 9 लोगों को फांसी व 4 महिलाओं को उम्रकैद की सजा मिली हुई है। इस संदर्भ में डीएम डॉ नवल किशोर चौधरी ने दी जानकारी।