
याश तूफान को लेकर गोपालगंज में अलर्ट जारी, 27 मई से 30 मई तक वज्रपात एवं भारी बारिश की आशंका
गोपालगंज (हथुआ न्यूज़): गोपालगंज अपर समाहर्ता द्वारा याश तूफान के खतरे को देखते हुए सभी प्रखण्ड विकास पदाधिकारी एवं अंचल अधिकारी को एक एडवाइजरी जारी किया है। इसमें तूफान से लोगो को प्रचार-प्रसार द्वारा आगाह करने एवं तूफान से होने वाले सम्भावित क्षति के बारे में आगाह किया गया है। आइएमडी पटना ने स्प्ष्ट कर दिया है कि तेज आंधी की वजह से बिजली आपूर्ति, हवाई, रेल और सड़क यातायात बाधित हो सकती है। पेड़ गिर सकते हैं। भारी और अति भारी बारिश के चलते जल जमाव यहां तक की निचले इलाकों में बाढ़ की स्थिति भी बन सकती है। आशंका जतायी जा रही है कि 26 मई की शाम को पश्चिम बंगाल के तटवर्तीय क्षेत्रों में इस तूफान का लैंडफॉल होगा। लैंडफॉल करते समय इस तूफान की शक्ति भी अम्फान जितनी ही होगी। गोपालगंज में 27 मई से 30 मई तक तेज आंधी, वज्रपात और भारी बारिश की असंका जताई गई है। इस बीच लोगो से एहतियात बरतने की अपील की जा रही है।