स्व0 रामायण चौधरी मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट में मुन्ना सिंह एलेवन सेमराव की टीम ने फाइनल जीत कर कप पर कब्जा जमाया
हथुआ (हथुआ न्यूज़ ) : हथुआ प्रखंड के बढ़ेया में स्थित बालदेव प्रसाद सिंह उच्च विद्यालय के खेल मैदान में पिछले 1सप्ताह से चल रहे स्व0 रामायण चौधरी मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला आज मुन्ना सिंह एलेवन और फतेहपुर एलेवन के बीच खेला गया.
मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए फतेहपुर टीम ने निर्धारित 16 ओवर में 238 रन बनाया.
वही जबाव में उतरी मुन्ना सिंह एलेवन सेमराव की टीम ने 14 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 240 रन बनाकर 4 विकेट से फाइनल मुकाबला जीत लिया। फाइनल मैच जितने वाले मुन्ना सिंह एलेवन सेमराव की टीम को एसोसिएशन द्वारा 15000 रु0 की चेक प्रदान की गई वही रनरअप है फतेहपुर एलेवन को 5000 रु0 का चेक प्रदान किया गया। विजेता टीम को मुख्य अतिथि के रूप में आये मीरगंज नगर पंचायत के उपाध्यक्ष धनंजय यादव द्वारा विजेता कप प्रदान किया गया। इस मौके पर सींवान चेयरमैन रामायण चौधरी भी उपस्थित थे। स्व0 रामायण चौधरी मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट के अध्यक्ष व मछागर लक्षिराम के मुखिया अर्जुन यादव ने बताया कि प्रत्येक वर्ष इस टूर्नामेंट का आयोजन किया जाएगा एवं इसके साथ ही क्षेत्र में अन्य खेलों को भी बढ़ावा दिया जायेगा।
आज के फाइनल मैच में कॉमेंटेटर नीरज बाबा थे तथा स्कोरर का काम सद्दाम सैफी ने किया। फाइनल मैच को देखने के लिए मैदान में हजारो की भीड़ जमा थी।