छपरा की टीम ने गोपालगंज क्रिकेट टीम को 8 रन से हराकर उद्घाटन का पहला मैच अपने नाम किया
हथुआ (हथुआ न्यूज़) : सम्राट क्रिकेट क्लब द्वारा आयोजित डॉ राजेंद्र प्रसाद इमामउल हक मेमोरियल कप क्रिकेट टूर्नामेंट के पहले उद्घाटन मैच में मंगलवार को छपरा ने गोपालगंज क्रिकेट टीम को 8 रन से हराया। प्रखंड के बरवा कपरपूरा खेल मैदान में चल रहे इस क्रिकेट टूर्नामेंट के पहले दिन मुख्य अतिथि के रूप में प्रखंड विकास पदाधिकारी रवि कुमार एवं उपप्रमुख विजय सिंह,राशिद जमाल, कौसर खान, मेराज खान ने भाग लिया। मैच में टॉस जीतकर गोपालगंज ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए छपरा की टीम 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 203 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। जवाब में खेलने उतरी गोपालगंज की टीम ने निर्धारित 20 ओभर में 194 रन ही बना सकी। मंगलवार को हुए मैच में छपरा के निहाल ने 62 रन बनाए। मैच में छपरा के खिलाड़ी प्रगति कुमार को बीडीओ रवि कुमार ने मैन ऑफ द मैच के पुरस्कार से नवाजा गया। सम्राट क्रिकेट एकेडमी के संयोजक रिजवान उल हक अंसारी ने बताया कि इस प्रतियोगिता का फाइनल मैच आगामी 18 मार्च को खेला जाएगा। मैच के एम्पायर के रूप में चुन्नू कुमार,असगर अली उपस्थित थे। मैच देखने के लिए आसपास के गांव के लोगों की भारी भीड़ उमड़ रही है वहीं मैच में कमेंटेटर मुकुल राय सोहेल, सुरेंद्र एवं अंपायर के रूप में राजेश यादव एवं ओमप्रकाश थे।