
दो घायलों में से एक की इलाज के क्रम में मौत, गुस्साए परिजनों ने बथुआ बाजार मुख्य पथ को जाम कर किया प्रदर्शन
फुलवरिया (हथुआ न्यूज़): फुलवरिया प्रखण्ड के जिन बाजार में एक पिकअप और बाइक की भिड़ंत में दो गंभीर रूप से घायलों में से एक वकील यादव पिता सुधन यादव की इलाज के क्रम में गोपालगंज में मौत हो गयी। मौत से गुस्साए परिजनों द्वारा बथुआ बाजार मेन रोड को जाम कर तथा टायर जला कर रास्ते को पूरी तरह से अवरुद्ध कर दिया गया है। विदित हो की दोपहर 12 बजे के लगभग जिन बाजार में पिकअप और बाइक की भिड़ंत में गीदहा के वकील यादव और कन्हैया महतो गम्भीर रूप से घायल हो गये थे जिनका
प्राथमिक इलाज फुलवरिया रेफ़रल अस्पताल में करने के बाद उन्हें सदर अस्पताल गोपालगंज बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया था।