विशेष नामांकन अभियान को लेकर निकाली गई प्रभातफेरी, अनुमंडल पदाधिकारी ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
हथुआ (हथुआ न्यूज़): प्रखंड के प्राथमिक, मध्य एवं माध्यमिक विद्यालयों में प्रवेशोत्सव एवं विशेष नामांकन अभियान का आगाज हुआ। अनुमंडल पदाधिकारी अनिल कुमार रमन ने बरवा कपरपुरा खेल मैदान से प्रवेशोत्सव अभियान रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। 20 मार्च तक रथ के माध्यम से प्रखंड में विशेष नामांकन अभियान चलाया जाएगा। प्रवेशोत्सव अभियान के तहत नुक्कड़ नाटक के माध्यम से जन जागरूकता अभियान चलाया गया। एसडीएम ने कहा कि अनामांकित बच्चों का नामांकन करना शिक्षकों के लिए एक उपलब्धि होगी। उन्होंने कहा कि 20 मार्च तक प्रवेशोत्सव विशेष नामांकन अभियान चलाया जाएगा। प्रखंड विकास पदाधिकारी रवि कुमार ने बताया कि इस प्रवेशोत्सव अभियान रथ के माध्यम से शिक्षा को हर घर हर गांव, हर गली, हर कस्बों तक पहुंचाने का प्रयास किया जा रहा है। साथ ही प्रयास किया जा रहा है कि जिले में किसी भी घर के छह वर्ष तक का कोई भी बच्चा नामांकन से वंचित न रह जाए। प्रभारी पदाधिकारी व नोडल पदाधिकारी की तैनाती कि गई हैं। मौके पर सीओ विपिन कुमार सिंह, सीडीपीओ रंजना कुमारी,बीईओ नितिशचन्द्र, बीआरपी धर्मेंद्र सिह,अजय कुमार साह,सुबाष चंद्र सिंह, उपप्रमुख विजय सिंह सहित कई लोग उपस्थित थे। शैक्षिक सत्र 2021-22 में कक्षा एक से आठ एवं कक्षा नौ के अनामांकित तथा छीजित बच्चों के नमांकन हेतु प्रवेशोत्सव विशेष नामांकन अभियान चलाया जाना है। इस कार्यक्रम के अनुश्रवण को लेकर जिला शिक्षा पदाधिकारी ने टीम गठित की है। हथुआ के बापू मध्य विद्यालय,मध्य विद्यालय बरवा कपरपुरा,कन्या मध्य विद्यालय सहित सभी विद्यालयो मे विषेश अभियान के तहत नामांकन किया जाएगा। प्रवेशोत्सव एवं विशेष नामांकन अभियान के तहत सभी पदाधिकारी व कर्मी को अपने-अपने आवंटित अनुमंडल के प्रखंडों के प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी, प्रखंड साधन सेवी, संकुल संसाधन केंद्र समन्वयक एवं विद्यालयों के प्रधानाध्यापक से मोबाइल पर संपर्क में रहने को कहा गया है। इसके अलावा नौ मार्च को प्रत्येक विद्यालय पर आयोजित विद्यालय शिक्षा समिति की बैठक से संबंधित सूचना लेने को कहा गया है। 20 मार्च तक प्रत्येक दिन विद्यालयवार लक्ष्य के विरुद्ध नामांकन की सूचना भी लेनी है।