आग लगने से हजारों की संपत्ति जलकर खाक, झुलसने से एक गाय भी हुई घायल
[simple-author-box]
विजयीपुर (हथुआ न्यूज़) : विजयीपुर थाना क्षेत्र के संडीहा गांव में एक आवासीय झोपड़ी में अचानक आग लगने से हजारों की संपत्ति जलकर राख हो गई। वही झोपड़ी में बांधी गई एक गाय भी झुलस गई। जिसका इलाज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पशु चिकित्सालय विजयीपुर में कराया गया। पीड़ित विश्वनाथ राजभर ने बताया कि मंगलवार की रात घर के सभी सदस्य खाने-पीने के बाद सो रहे थे. इसी बीच आधी रात में चुल्हे की चिंगारी से झोपड़ी में आग पकड़ लिया। जबतक आग पर काबू पाया जाता घर में रखे अनाज, कपड़ा, बिछावन और लोहे का खाट जल कर राख हो गया। वही झोपड़ी में बांधी गई एक गाय भी झुलस गई। सूचना के बाद राजस्व कर्मचारी ने स्थल निरीक्षण कर यथासंभव आर्थिक मदद दिलाने का आश्वासन दिया है। इस घटना का सनहा थाने में पीड़ित विश्वनाथ राजभर ने दे दिया है।