खुले में अब नही कर सकेंगे मांस/मछली का व्यवसाय, दुकानदारों को प्रशासन ने दी सख्त चेतावनी

मीरगंज (हथुआ न्यूज़): मीरगंज शहर में मीट और मुर्गै का व्यवसाय करने वाले दुकानदारों ,मछली व्यवसायियों आदि को अपनी दुकाने साफ सुथरा रखने और मांस के अवशिष्ट को शहर से बाहर निष्पादित करने के लिए अभियान चलाया गया। इसमें नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी डॉ अजीत कुमार शर्मा, प्रभारी थानाध्यक्ष नियाज अहमद, पशु चिकित्सक आदि की टीम पूरे शहर का भ्रमण कर दुकानदारों को इस बारे में सचेत किया गया और हर कीमत पर दुकान में साफ-सफाई रखने का निर्देश दिया गया। मांस की दुकानदारों से स्पष्ट कहा गया कि वे अपनी दुकानों को साफ रखने के साथ-साथ जानवरों का वध खुले में ना कर दुकान के अंदर करें और खून और अन्य अवशिष्ट पदार्थों का खुलेआम प्रदर्शन ना करें। मांस के अवशिष्ट पदार्थों का शहर से बाहर सुरक्षित तरीके से अवशिष्ट प्रबंधन करें। दुकानों के साफ सफाई के लिए चूना और ब्लीचिंग का प्रयोग करने का भी निर्देश दिया गया ताकि मक्खियां आदि दुकान से दूर रह सके।
जिलाधिकारी के निर्देश पर चलाए गए इस अभियान में अपनी मीट दुकान में सुधार के लिए एक सप्ताह का समय दिया गया है। इसके बाद उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। मीट व्यवसायियों में जागरूकता के लिए पूरे शहर में दिनभर प्रचार गाड़ी से प्रचार प्रसार चलता रहा और प्रशासन द्वारा जारी किए गए गाइडलाइन का विस्तार से जानकारी दी जाती रही। मौके पर उपस्थित पशु चिकित्सक के द्वारा इस बारे में आवश्यक जानकारी भी दी गई। गौरतलब है कि शहर में मनमाने ढंग से खुलेआम मांस बिक्री का बुद्धिजीवियों द्वारा पहले से विरोध किया जाता रहा है वहीं दूसरी तरफ दुकानदार जानवरों का खुलेआम वध करते हैं और उसके रक्त आदि को भी दुकान पर प्रदर्शन के लिए रखे रहते हैं जिन पर मक्खियां भिनभिनाती रहती हैं।


जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles