
हथुआ में अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस एसबीआई शाखा का उद्घाटन, अब हथुआ राज के नवनिर्मित भवन में चलेगी शाखा
हथुआ (हथुआ न्यूज़) : हथुआ में आज अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस हथुआ राज के नवनिर्मित भवन में एसबीआई की शाखा का उद्घाटन महाराज बहादुर मृगेंद्र प्रताप शाही व बैंक के डीजीएम(उप महाप्रबंधक) प्रवीण कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से किया। बता दे कि पहले यह बैक हथुआ राज के कचहरी मे चलता था जो काफी जर्जर हो चुका था। बैक के नए भवन में ग्राहकों को सभी अत्याधुनिक सुविधाए मिलेंगी। बैंक का नया भवन मीरगंज-भोरे मुख्य मार्ग पर गोपेश्वर महाविद्यालय के पास बनाया गया है। मौके पर एसबीआई के आरएम(क्षेत्रीय प्रबंधक) वीरेंद्र कुमार, हथुआ शाखा प्रबंधक रोहित कुमार बाला, अतुल रांय सहित बैंककर्मी व गणमान्य लोग उपस्थित थे।