सिरफिरे आशिक ने दुकानदार को चाकू मारा, घायल दुकानदार अस्पताल में भर्ती
गोपालगंज (हथुआ न्यूज़): कुचायकोट थाने के सासामुसा सोनार गली में प्रेम में अंधा एक सिरफिरे प्रेमी ने प्रेमिका का नंबर वायरल करने का आरोप लगा कर एक दुकानदार को चाकू.मारकर घायल कर दिया। घायल व्यक्ति एक पारचून का दुकान चलाता है। दुकानदार को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुए संदिग्ध आरोपितों को हिरासत में लिया है।